ग्वालियर में 2 सेंटर पर 18+ उम्र वालों को बिना ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लगेगा टीका, सिर्फ रजिस्ट्रेशन जरूरी

वैक्सीन खराब न हो, इसके चलते जेएएच और डबरा में शाम पांच बजे के बाद लगेंगे टीके

<p>ग्वालियर में 2 सेंटर पर 18+ उम्र वालों को बिना ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लगेगा टीका, सिर्फ रजिस्ट्रेशन जरूरी</p>

ग्वालियर में 18 से 44 वर्ष की उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव में अब तेजी लाई जाएगी। इसके लिए ग्वालियर जिले के दो सेंटरों पर अब बिना ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के टीके लगाए जाएंगे, लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। ऐसे लोग जयारोग्य अस्पताल और डबरा सिविल अस्पताल सेंटर पर टीका लगवा सकते हैं। शाम पांच बजे के बाद उनको वैक्सीन लग सकेगी। उनको वैक्सीन के वे डोज लगाए जाएंगे, जो बचत में होंगे। सोमवार से 18+ उम्र वालों को 14 सेंटर पर 1440 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है।

जिले में 18+ वालों को वैक्सीन लगाने की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन वैक्सीन कम हैं और टीका लगवाने वालों की संख्या ज्यादा है। इसलिए हर दिन सिर्फ 14 सेंटर पर 1400 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। उनको भी ऑनलाइन स्लॉट बुक करना पड़ता है। स्लॉट बुक करने में युवाओं को परेशानी हो रही है, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं चलता कि लाइन कब खुलती है। इसके लिए लगातार सेंटर बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वैक्सीन लगाने की प्लानिंग चल रही है।