ग्वालियर में डकैती की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार, 2 फरार, पुलिस पर ताना कट्टा

होटल व्यवसायी के घर को बनाने वाले थे निशाना, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

<p>ग्वालियर में डकैती की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार, 2 फरार, पुलिस पर ताना कट्टा</p>

ग्वालियर. शहर की मुरार थाने की पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है एवं 2 बदमाश भागने में सफल हो गए। बदमाश होटल व्यवसायी के घर को टारगेट कर डकैती की प्लानिंग कर रहे थे। रात के अंधेरे में वह वारदात के लिए जाते उससे पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तीन बदमाश तो पुलिस के हाथ लग गए हैं, लेकिन दो भागने में सफल रहे हैं। बदमाशों ने पुलिस को देखकर कट्टा तान दिया, लेकिन पकड़े गए। पुलिस ने इन्हें बड़ागांव रोड पर सिद्धबाबा मंदिर के पास से पकड़ा है। इनके पास से कट्टे, चाकू व डंडा बरामद किया है। 3 बाइक भी मिली है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए सभी बदमाशों का अच्छा खासा क्रीमिनल रिकॉर्ड है।पकड़े गए बदमाशों की पहचान गोलू उर्फ मनोज (22) पुत्र सूखाराम जाटव निवासी संकट मोचन नगर हाथीखाना, रवि उर्फ गोरा (22) पुत्र मुकेश श्रीवास निवासी MH चौराहा मुरार, शिवम (19) पुत्र किशनलाल निवासी गली नंबर-2 काशीपुरा मुरार के रूप में हुई है, जबकि इनके साथी अजीत गुर्जर व कुलदीप गौड़ निवासी सरसपुरा पारसेन फरार हो गए हैं। इनके पास से दो कट्‌टे, चाकू, डंडा व तीन बाइक बरामद हुई हैं।