अप्रैल में हो सकती है 5वी-8वीं की बोर्ड परीक्षा

<p>अप्रैल में हो सकती है 5वी-8वीं की बोर्ड परीक्षा</p>

मध्यप्रदेश में 5वी-8वीं की बोर्ड परीक्षा  का आयोजन किया जाएगा। कोरोना संक्रमण  के कारण इस वर्ष परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर के कारण परीक्षा वार्षिक कैलेंडर से आगे बढ़ाई जाएगी।वहीं माना जा रहा है कि 5वी-8वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च में होने की बजाए अब अप्रैल में कराई जा सकती है। सूत्रों के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा को आगे बढ़ाने की तैयारी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले में शासन की तरफ से कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया गया। वहीं शासन कोरोना के परीक्षण और बढ़ते मामले पर नजर बनाए हुए हैं। अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं और परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है तो बच्चों के घर भेज कर वार्षिक परीक्षा ली जाएगी।

बता दें कि साल 2019 में पांचवी और आठवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए कोरोना की दूसरे लहर की वजह से बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था। परीक्षा का आयोजन होने की वजह से उन्हें जनरल प्रमोशन दे दिया गया था। साथ ही ऐसे छात्रों को प्रमोट कर दिया गया था। हालांकि इस साल किसी भी छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा और पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाना है। दरअसल इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी अपनी बात स्पष्ट कर दी है। जिसके बाद छात्रों को आगे प्रमोट नहीं किया जाएगा। साथ ही फेल होने वाले छात्रों को परीक्षा देनी होगी। 13 साल के बाद एक बार फिर से मध्यप्रदेश में पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाना है।