गुलमोहर सिटी में 75 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हाई ब्लड प्रेशर के थे मरीज

<p>गुलमोहर सिटी में 75 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हाई ब्लड प्रेशर के थे मरीज</p>

शहर के गुलमोहर सिटी में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रात की है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे। मृतक को हाई ब्लड प्रेशर था और अकेले रहने के कारण काफी तनाव में रहते थे। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस मानकर चल रही है कि उन्होंने यह कदम तनाव के चलते उठाया है। फिलहाल घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवाया है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

विश्वविद्यालय क्षेत्र के कलेक्टोरेट ऑफिस के पीछे गुलमोहर सिटी में E-BLOCK मकान नंबर-625 में 75 वर्षीय प्रमोद कुमार गुप्ता काफी समय से रह रहे थे। उनके बेटे का कपड़े का कारोबार है। इस घर में पिता अकेले रहते थे और शनिवार-रविवार को परिवार के सदस्य उनसे मिलने आते रहते थे। पिता को यहां रखने का प्रमुख कारण संक्रमण के समय सुरक्षित रखना था। क्योंकि वह हाई ब्लड प्रेशर के पेशेंट भी थे। पर अकेले रहने के कारण वह धीरे-धीरे तनाव में घिरते जा रहे थे। यही वजह थी कि शनिवार रात को उन्होंने अपनी जान देने का रास्ता चुनते हुए फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय लगा जब पड़ोसी उनको बुलाने पहुंचे, लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। जिस कारण परिवार के सदस्यों को सूचना दी। अंदर पहुंचे तो प्रमोद कुमार का शव फंदे पर लटका हुआ था। तत्काल मामले की सूचना विश्वविद्यालय थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।

नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने घटना स्थल की जांच की, लेकिन कहीं भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। संभावना थी कि बुजुर्ग ने यह कदम उठाने से पहले शायद कोई सुसाइड नोट छोड़ा हो। पुलिस ने बुजुर्ग का मोबाइल निगरानी में ले लिया है।