शहर का एक रोडसाइड डेंटिस्ट जो लोगों की मुस्कान वापस लौटाता है।

फूलबाग पर पिछले 65 सालों से बैठ रहे जोगिन्दर सिंह उर्फ़ सरदार जी लोगों की मुस्कान लौटाने का काम करते है। आमदनी कम है लेकिन अपने काम को पूरी शिद्दत से करना जानते है। पिता के नक़्शे कदम पर चलकर लोगों की बत्तीसी बनाना और उन्हें मुस्कान दने का काम जोगिन्दर सिंह सन 1988 से करते आ रहे है लेकिन इन्हे यह मुस्कान शायद ही कभी मिली हो। कोरोना काल में अपनी पत्नी और माँ को खोने के बाद आज भी जोगिन्दर जी उर्फ़ सरदार जी का संघर्ष जारी है। ह्यूमन्स ऑफ़ ग्वालियर में इस बार जानिये रोडसाइड डेंटिस्ट जोगिन्दर उर्फ़ सरदार जी की कहानी उनकी ही जुबानी।