महिला सूबेदार सोनम पाराशर को एडीजी व एसपी ने किया सम्मानित, बीते दिन पहले बुजुर्ग की बचाई थी जान

ग्वालियर में पुलिस का मानवीय चेहरा दिखाने वाली ट्रैफिक पुलिस की महिला सूबेदार सोनम पाराशर का आज ग्वालियर एडीजी सहित पुलिस के आला अफसरों द्वारा एसपी ऑफिस में सम्मान किया गया। इस दौरान जहां एडीजी ने महिला सूबेदार को प्रशस्ति पत्र दिया तो वहीं एसएसपी अमित सांघी ने भी उपहार भेंट किए। ज्ञात हो कि बीते दिन पहले गोले का मंदिर चौराहे पर एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ जाने से वह अचानक ज़मीन पर बेहोश होकर गिर पड़े थे तभी चौराहे पर तैनात महिला ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर ने न सिर्फ बुजुर्ग को तत्काल सीपीआर देकर उनकी जान बचाई बल्कि एम्बुलेंस को कॉल करके बुजुर्ग को इलाज़ के लिए अस्पताल भिजवाया। महिला सूबेदार का मानवीय चेहरा दिखाते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है।