नयी शिक्षा निति के अनुसार जब तक 6 साल की उम्र नहीं, तब तक कक्षा एक में अनुमति नहीं

<p><span class="S1PPyQ">नयी </span><span class="S1PPyQ">शिक्षा निति</span><span class="S1PPyQ"> के अनुसार जब तक </span><span class="S1PPyQ">6 साल</span><span class="S1PPyQ"> की </span><span class="S1PPyQ">उम्र</span><span class="S1PPyQ"> नहीं, तब तक </span><span class="S1PPyQ">कक्षा एक</span><span class="S1PPyQ"> में अनुमति नहीं</span><span class="S1PPyQ white-space-prewrap"> </span></p>

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति के अनुसार कक्षा एक में एडमिशन लेने के लिए सभी बच्चों की न्यूनतम उम्र 6 होनी चाहिए। इस शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश भी जारी कर दिया हैं. मंत्रालय की ओर से दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि कक्षा एक में प्रवेश की उम्र 6 साल हो. 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रथम चरण में बच्चों की शिक्षा को मजबूत करने के लिए उनकी आयु सीमा बढ़ानी जरूरी है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 देश के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में बुनियादी स्तर पर बच्चों के सीखने की शक्ति और समझ विकसित करने की सिफारिश करती है. पहले यानि मूलभूत चरण में सभी बच्चों जिनकी उम्र 3 से 8 वर्ष के बीच के लिए पांच साल सीखने के अवसर होते हैं, जिसमें तीन साल की प्री-स्कूल शिक्षा और दो साल की प्रारंभिक प्राथमिक ग्रेड-1 और ग्रेड 3 शामिल हैं.