पंजाब के बाद अब एमपी में भी झंडे गाड़ने की तैयारी में आम आदमी पार्टी, "पार्टी मध्य प्रदेश में भी इसी तरह से चुनाव लड़ेगी"- आम आदमी पार्टी एमपी स्टेट वाईस प्रेजिडेंट

<p>पंजाब के बाद अब एमपी में भी झंडे गाड़ने की तैयारी में आम आदमी पार्टी, "पार्टी मध्य प्रदेश में भी इसी तरह से चुनाव लड़ेगी"- आम आदमी पार्टी एमपी स्टेट वाईस प्रेजिडेंट</p>

पढ़ें पूरी खबर :-

पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल जी पर भरोसा दिखाया है, ये लोकतंत्र की जीत है।  ऐसा कहना है आम आदमी पार्टी  मध्यप्रदेश की स्टेट वाईस प्रेजिडेंट मनीक्षा तोमर का।  पंजाब में आम आदमी पार्टी की हुई शानदार जीत और प्रदर्शन से अब आम आदमी पार्टी  एक राष्ट्रीय पार्टी बनकर उभर रही है। जिसको देखकर अब  मध्यप्रदेश में भी आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में  आम आदमी पार्टी  का इसी तरह के प्रदर्शन को लेकर कयास लगाए जा सकते है । इन्ही कयासों को लेकर  ग्वालियर इम्पैक्ट से हुई बातचीत में मनीक्षा तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए केजरीवाल जी ने तैयारी शुरू कर दी है। उनका अगला लक्ष्य मध्यप्रदेश की जनता का भरोसा जीतकर एमपी में भी aap को लाना है जिसके लिए उन्होंने कई मुद्दों पर काम करना शुरू कर दिया है।  हमारी पार्टी मध्य प्रदेश में भी इसी तरह से  लड़ेगी।   साथ ही आने वाले नगरनिकाय चुनाव के लिए भी हमारे पार्टी के कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे है। दोनों चुनाव में हम इसी तरह से लड़ेंगे।