भाजपा महापौर प्रत्याशी के फेसबुक पोस्ट के कैप्शन से अनूप मिश्रा का नाम नदारद, पोस्ट वायरल

<p><span>भाजपा महापौर प्रत्याशी के फेसबुक पोस्ट के कैप्शन से अनूप मिश्रा का नाम नदारद, पोस्ट वायरल </span></p>

आज होटल लैंडमार्क में बीजेपी के संकल्प पत्र के विमोचन के लिए प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी जिसमे बीजेपी के सभी बड़े चेहरे, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, ऊर्जामंत्री प्रधुमन सिंह तोमर, पूर्व महापौर विवेक शेजवलकर, समीक्षा गुप्ता , माया सिंह व वर्तमान बीजेपी की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा भी मौजूद थे। कार्यकर्म के दौरान पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा मंच पर अपने लिए कुर्सी न पाकर नाराज हो गए और पत्रकारवार्ता को बीच में ही छोड़ कर चले गए। अनूप मिश्रा के जाते ही वहां का माहौल गरम होता देख  भाजपा नेताओं ने सवाल जबाब से पहले ही महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के कार्यक्रम से रवाना कर दिया। थोड़ी ही देर बाद महापौर प्रत्याशी के सोशल मीडिया अकाउंट से इस पत्रकारवार्ता की एक पोस्ट शेयर की गई जिसमे पत्रकारवार्ता में उपस्थित समस्त बीजेपी नेताओ का नाम दिया गया लेकिन यहाँ से भी पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का नाम नदारद मिला।  थोड़ी ही देर में महापौर प्रत्याशी का यह पोस्ट वायरल हो गया और सकिअल मीडिया पर तरह तरह की चर्चाए शुरू हो गई जिसे बढ़ता देख सुमन शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। बीजेपी के इन गतिविधियों से पार्टी के अंदर लोगों के बीच चल रही नाराजगी अब जग जाहिर हो रही है जिसे देखकर हम बस इतना ही कह सकते है की बीजेपी में सब ऑल इस वेल नहीं है।