भाजपा ने 6 वर्ष के लिए बागी प्रत्याशियों को किया निष्कासित, अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ लड़ रहे है चुनाव

<p><span>भाजपा ने 6 वर्ष के लिए बागी प्रत्याशियों को किया निष्कासित, अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ लड़ रहे है चुनाव </span></p>
भारतीय जनता पार्टी ने अपने ही पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को अनुशासन हीनता के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बीजेपी से निष्कासित कर दिया जो नगरीय निकाय चुनाव 2022 के ग्वालियर नगर निगम में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने 24 कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया है। जिनमे शामिल लोगों के नाम रामवीर सिंह तोमर, गार्डन राय, शेरू राय, विश्वनाथ राव सालुंके, पंजाब सिंह यादव, कम्मोद जादौन, संतोष भारती, बलवीर सिंह तोमर, अवधेश तोमर (छोटू), सत्येन्द्र गुर्जर, आशु श्रीवास, ज्योति अहिरवार, अजीत जैन, अभिषेक चौहान, अन्नू तोमर, अमित सूरी, मुकेश परिहार, कुलदीप निधार, जीतू घुरैया, भुवनेश्वर सोनू वाजपेयी, कौशल वाजपेयी, अनूप उदेनिया, मुकेश राठौर व सूरज लक्षकार हैं।
.