बीएसएफ जवान गलती से बॉर्डर पार कर पहुंचा पाकिस्तान, बीएसएफ अधिकारियों ने पाक रेंजर्स से मीटिंग कर सुरक्षित वापस बुलाया 

<p>बीएसएफ जवान गलती से बॉर्डर पार कर पहुंचा पाकिस्तान, बीएसएफ अधिकारियों ने पाक रेंजर्स से मीटिंग कर सुरक्षित वापस बुलाया&nbsp;</p>

पंजाब में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स    बीएसएफ की 66 बटालियन से एक जवान गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे गलती से जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी इलाके में पहुंच गया। घने कोहरे के कारण जवान से यह गलती हो गई। पाकिस्तानी एरिया में पहुंचते ही इस जवान को पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी घटना का पता तब चला जब सुबह 9.30 बजे बॉर्डर पर गश्त करने गए जवान वापस लौटे तो उनकी हाजिरी ली गई। इस दौरान एक जवान कम निकला। जब इधर-उधर पता करने के बाद भी जवान का कुछ पता नहीं चला तो बटालियन में हलचल मच गई। आनन-फानन में पूरे एरिया में सर्च शुरू की गई, लेकिन जवान का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद जब पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क किया गया तो उन्होंने जवान के उनकी कस्टडी में होने की पुष्टि की।इसके बाद बीएसएफ अधिकारियों ने पाक रेंजर्स के साथ इमरजेंसी मीटिंग कॉल करके जवान को रिलीज करने के लिए कहा। शुरुआती ना-नुकर के बाद पाक रेंजर्स बीएसएफ जवान को छोड़ने के लिए तैयार हो गए। दोपहर बाद पाक रेंजर्स ने भारत को उसका जवान लौटा दिया। यह पूरी घटना पंजाब में बीएसएफ के फिरोजपुर सेक्टर के अबोहर एरिया की है।