ग्वालियर की ख़राब सड़कों ने तोड़ी रशियन टूरिस्ट की टांग, भारत में बसने आया था रुसी नागरिक

ग्वालियर की ख़राब सड़कें का मुद्दा बनी हुई है। यहाँ की सड़कों से अब तक सिर्फ शहर के लोग ही परेशान हुआ करते थे लेकिन अब यह सड़कें टूरिस्ट के लिए भी उनके हाथ पैर तोड़ने का कारण बन गई है। हाल ही में रूस से ग्वालियर घूमने आया टूरिस्ट बदहाल सड़क के कारण हादसे का शिकार हो गया। खराब सड़क पर बाइक फिसलने से रशियन टूरिस्ट की टांग टूट गई। इस टूरिस्ट का नाम सिरगेई है और न तो यह हिंदी जानता है ना ही सही ढंग से अंग्रेजी जानता है। उसने ट्रांसलेटर एप के जरिए बात करते हुए बताया कि उसके दादाजी और पिताजी भारतीय संस्कृति और भारतीय फिल्मों के दीवाने थे और वह अक्सर भारत आया करते थे। रशियन नागरिक ने आगे बताया कि वह खुद भी भारतीय संस्कृति का कायल है। वह पूरी जिंदगी भारत में ही बिताने का मकसद लेकर यहाँ आया था। वो दिल्ली से बाइक के जरिए घूमने के लिए ग्वालियर पहुंचा। लेकिन ग्वालियर की सीमा में दाखिल होते ही उसका खराब सड़कों से सामना हो गया। पुरानी छावनी इलाके में रात के अंधेरे में खराब सड़क के गड्ढे उसे नजर नहीं आये। यही कारण रहा कि गाड़ी फिसल गई और रशियन नागरिक सिरगई का पैर टूट गया। रात भर सड़क के किनारे वह पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। जब अल सुबह हुई तो कुछ पुलिस वालों ने उसे उठाकर जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके दाहिने पैर पर प्लास्टर चढ़ाकर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।