दंदरौआ धाम पर जेसीबी और मिक्सर मशीन में बनाया जा रहा है भंडारा प्रसाद, वीडियो वायरल

अभी तक आपने भंडारे का खाना बड़े बड़े बर्तनों में बनते हुए देखा होगा लेकिन भिंड जिले के दंदरौआ धाम पर यहाँ आने वाले भक्तों के लिए यहां जो भंडारा प्रसाद बनाया जा रहा है, वह देखने के काबिल है। यहां भंडारे का प्रसाद बनाने के लिए जेसीबी और मिक्सर मशीन का इस्तेमाल हो रहा है। दंदरौआ धाम पर 400 क्विंटल आटे के अलावा , गुड़ के मालपुए और आलू की सब्ज़ी इन मशीनो द्वारा बनाई जा रही है। दरअसल चंबल के भिंड जिले के दंदरौआ धाम पर बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेन्द्र कुमार शास्त्री की हनुमान कथा चल रही है। इसमे ग्वालियर, चंबल अंचल सहित देशभर के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सभी भक्तों के खानपान की भी व्यवस्था दंदरौआ धाम मंदिर में की गई है। भक्तो को मिलने वाले भंडारे प्रसाद बनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।