मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव - गोविंद सिंह बने नेता प्रतिपक्ष

<p><span>मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव - गोविंद सिंह बने नेता प्रतिपक्ष</span></p>

 कांग्रेस अब पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ गई । पार्टी हाईकमान ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जगह अपने सबसे वरिष्ठ विधायक डॉ गोविंद सिंह को मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बना दिया। कमलनात पीसीसी चीफ बने रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि डॉ सिंह की ताजपोशी का फैसला पार्टी की सुप्रीमो श्रीमती सोनिया गांधी ने स्वयं लिया। आज अचानक एआइसीसीआई ने सीधे भोपाल पत्र भेजकर डॉ गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाने का ऐलान किया। डॉ सिंह मप्र विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक है। उन्हें अनेक बार विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक का खिताब भी मिल चुका है । दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सरकार में वे काबीना मंत्री रह चुके हैं।