मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा बयान - खरगोन हिंसा में जले मकान सरकार बनवाएगी, वसूली दंगाइयों से होगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में रामनवमी पर हुई हिंसा और आगजनी में तबाह हुए घरों और परिवारों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब खरगोन में पूरी तरह शांति है, पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं, प्रभारी मंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारी हर समय नजर रखे हुए हैं। इसके साथ ही हमने यह फैसला किया है कि हिंसा और दंगों में जिन घर की तोड़फोड़ की गई, आग लगाई गई सरकार ऐसे लोगों परिवारों के साथ खड़ी है। जिनके घर दंगों में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए उनके घर सरकार बनाकर देगी, उन्होंने कहा कि ऐसे घरों की संख्या 10 है, इसी तरह 70 आंशिक क्षतिग्रस्त घरों को भी सरकार ठीक कराएगी, उनकी मरम्मत कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनकी आजीविका का नुकसान हुआ है उसकी भी चिंता सरकार कर रही है, सरकार ऐसे लोगों की पूरी सहायता करेगी जिससे उनके कामधंधे फिर से शुरू हो जाएँ। उन्होंने कहा कि ऐसे 16 लोगों के नाम उनके पास आये हैं , सरकार उनके साथ खड़ी है। किसी भी भाई बहन को संकट के समय में अकेला नहीं छोड़ेंगे। सीएम शिवराज ने फिर दोहराया कि दंगाई बक्शा नहीं जायेगा, उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है , अब तक बहुत से दंगाई जेल भेजे जा चुके हैं, उन्होंने कहा कि खरगोन दंगों में हुए नुकसान की भरपाई अभी सरकार कर रही है लेकिन इसकी वसूली दंगाइयों से की जाएगी।