दीपावली की शौपिंग करने आई 13 साल की छात्रा के साथ बाइक सवार बदमाशों ने दुष्कर्म कर दी जान से मारने की धमकी 

<p>दीपावली की शौपिंग करने आई 13 साल की छात्रा के साथ बाइक सवार बदमाशों ने दुष्कर्म कर दी जान से मारने की धमकी&nbsp;</p>

रुवार शाम 13 साल की छात्रा अपनी माँ और आंटी के साथ भिंड से ग्वालियर शौपिंग के लिए आई थी। छात्रा पिंटो पार्क इलाके में अपनी मां का इंतजार कर रही थी तभी उसके पड़ोस में रहने वाली रेशमा आई और उसने बच्ची को कोल्ड्रिंक पिलवाई। छात्रा को कोल्ड्रिंक पी कर नींद आने लगी उसके बाद रेशमा छात्रा को टॉयलेट के बहाने झाड़ियों में ले गई। तभी वहां महेश पंडित नामक युवक अपने साथी के साथ पहुंचा। रेशमा ने बच्ची का मुंह अपने हाथ से पकड़ लिया और इसके बाद महेश ने छात्रा के साथ रेप किया और छात्रा को हत्या की धमकी देकर वहां से भाग गया। किसी तरह से छात्रा वहां से बाहर आई और एक राहगीर की मदद से अपनी मां और आंटी को सूचना दी। इसके बाद उसने गोला का मंदिर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की।
मामले में एएसपी राजेश डंडौतिया ने बताया कि एक नाबालिग छात्रा ने उसके साथ दुष्कर्म होने की शिकायत दर्ज करवाई है। दुष्कर्म करने और दुष्कर्मी की मदद करने वाले जिन आरोपियों का नाम छात्रा ने बताया है वे लोग मालनपुर भिंड के निवासी हैं। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश चालू कर दी है।