पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में अटल स्मृति मंच द्वारा
"एक शाम अटल जी के नाम" का किया गया आयोजन

<p><strong>पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में अटल स्मृति मंच द्वारा</strong><br /><strong>"एक शाम अटल जी के नाम" का किया गया आयोजन</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर:

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर

ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के 97वी जयंती पर अटल स्मृति मंच और देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर(रामू) द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे 25 दिसम्बर को अटल जी के जीवन पर आधारित चित्र-प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। यह प्रदर्शनी जीवाजी विश्विद्यालय में अटल सभागार के पास मौजूद आर्ट गैलरी में हुआ। इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा किया गया। 

अगले दिन 26 दिसम्बर को शाम चार बजे से "एक शाम अटल जी के नाम" कवि सम्मलेन का आयोजन अटल सभागार में हुआ। इस मौके पर मशहूर एक्टर, राइटर एवं कवि पियूष मिश्रा के साथ कवि अजहर इकबाल, डॉ. विष्णु सक्सेना, कवि रंजीत सिंह चौहान और कवियत्री मोहिनी ने अपनी मन-मोहक प्रस्तुतियों से सभागार को बांध दिया।

अटल जी की स्मृति को ग्रहण करते पियूष मिश्रा

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई।इसके बाद एक-एक कर सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। कवि सम्मलेन की शुरुआत के साथ कवियत्री डॉ. भुवन मोहिनी ने स्त्री मन के साथ मंच पर कदम रखा और अपने शब्दों से एक स्त्री के भीतर की इच्छा एवं संघर्ष को बताया। डॉ. मोहिनी के मंत्रमुग्ध करने वाले शब्दों के बाद मंच पर शिरकत की कवि अजहर इकबाल ने।