ग्वालियर में कृषि कानून के वापस लिए जाने पर मनाया जश्न, मिठाइयाँ भी बांटी

<p>ग्वालियर में कृषि कानून के वापस लिए जाने पर मनाया जश्न, मिठाइयाँ भी बांटी</p>

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणा की कि उनके द्वारा प्रस्तावित तीनो कृषि कानूनों को वापस लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समोधित करते हुए कहा कि इन कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया इस माह होने वाली संसद के सत्र में शुरू कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने धरना दे रहे किसानों से अपील की कि अब वह वापस घर लौट जाएं।  
प्रधानमंत्री की इस घोषणा से देशभर में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है।  ऐसा ही ख़ुशी का नज़ारा ग्वालियर में भी देखने को मिला। ग्वालियर के सम्पूर्ण भारत किसान सभा के सदस्यों ने इस मौके पर जम के नाच गाना किया एवं मिठाइयाँ बांटी।