चंबल की ईशा ने दिखाया दम, भारत को एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मे दिलाया रजत पदक

<p><strong>चंबल की ईशा ने दिखाया दम, भारत को एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मे दिलाया रजत पदक</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर:

तुर्की के इस्तांबुल में 23 से 30 दिसंबर तक हो रही एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मुरैना (चम्बल) की ईशा सिंह ने रजत पदक जीता है। ईशा ने सीनियर वर्ग के 84 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया और देश के लिये चार रजत पदक जीते। ईशा चंबल की पहली लड़की हैं, जिन्होने सीनियर एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मे पदक जीता है। ईशा इस से पहले लगातर 3 साल बेस्ट लिफ्टर ऑफ मध्यप्रदेश रह चुकी हैं।

ईशा ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन मुरैना से पूरी की। वह एयर हॉस्टेस की नौकरी भी कर चूँकि हैं। लेकिन उनका रुझान हमेशा से खेलों की ओर रहा। इसलिए ईशा नौकरी छोड़कर वापस घर आ गई और पॉवर लिफ्टिंग की तैयारी शुरू कर दी। चार साल की कड़ी मेहनत के बाद ईशा ने एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।