18 साल से ऊपर के नागरिकों को मिलेगा कोरोना का मुफ्त बूस्टर डोज, अगले 75 दिन के लिए ही होगा उपलब्ध 

<p>18 साल से ऊपर के नागरिकों को मिलेगा कोरोना का मुफ्त बूस्टर डोज, अगले 75 दिन के लिए ही होगा उपलब्ध&nbsp;</p>

देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त मिलेगा। बुधवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा। हालांकि, फ्री डोज अगले 75 दिन के लिए ही उपलब्ध होगा। अभी देश में कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मुफ्त है, जबकि बूस्टर डोज के लिए का भुगतान करना होता है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में कोविड के प्रिकॉशन डोज को बूस्ट करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं बढ़ते कोरोना संकट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे साफ दिखाई दे रहा है कि वायरस खुलेआम दौड़ रहा है। टेड्रोस ने आगे कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट के आने की संभावना अब भी बनी हुई है।