महिलाओं को दी जाएगी कॉमर्शियल व्हीकल चलाने की ट्रेनिंग, टेकनपुर में जगह देख रहा परिवहन विभाग

महिलाओं को दी जाएगी कॉमर्शियल व्हीकल चलाने की ट्रेनिंग, टेकनपुर में जगह देख रहा परिवहन विभाग

अब ग्वालियर में भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कॉमर्शियल वाहनों को चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग स्थान चिह्नित कर रहा है। जगह चिह्नित होने के बाद महिलाओं से आवेदन मंगाए जाएंगे। परिवहन विभाग ने महिलाओं को कॉमर्शियल वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने की शुरुआत इंदौर से की गई थी। इंदौर में प्रशिक्षण लेने के लिए प्रदेश से 300 महिलाओं के आवेदन आए थे। इसमें से 200 महिलाएं इंदौर की थीं। इनमें से 90 महिलाओं का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया और इंदौर आईआईटी में प्रशिक्षण दिया गया। करीब 155 घंटे के प्रशिक्षण के दौरान गाड़ी चलाना सिखाया गया और थ्योरी भी पढ़ाई। प्रशिक्षण के बाद उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस भी जारी किए गए। इस प्रशिक्षण में महिलाओं ने जिस तरह से भाग लिया, उसे देखते हुए अब ग्वालियर में भी प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने प्रशिक्षण के लिए स्थान देखने के निर्देश दिए हैं। टेकनपुर में जगह देखी है, यहां पर ड्राइविंग ट्रैक भी बना हुआ है।