मप्र में डेल्टा प्लस से पहली माैत की पुष्टि: उज्जैन में वैक्सीन न लगवाने वाली महिला हुई थी संक्रमित, वैक्सीन लगवाने वाले पति स्वस्थ

<p><strong>मप्र में डेल्टा प्लस से पहली माैत की पुष्टि:</strong> उज्जैन में वैक्सीन न लगवाने वाली महिला हुई थी संक्रमित, वैक्सीन लगवाने वाले पति स्वस्थ</p>
डेल्टा प्लस केस की जानकारी देते उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह।

मध्य प्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के पांच मामले सामने आए हैं। इसमें भोपाल में 3 और उज्जैन में 2 मामले हैं। इसमें से उज्जैन की एक महिला मरीज की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जिस महिला की मौत हुई है, उसे टीका नहीं लगा था। महिला के पति ठीक हैं, जिन्हें टीका भी लग चुका था। कलेक्टर उज्जैन आशीष सिंह ने इसकी पुष्टि की। सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि मप्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 5 में से 4 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं और घर पर हैं।

डेल्टा प्लस के मामले सामने आने के बाद मंगलवार को केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को संक्रमण रोकने के उपाय करने के लिए अलर्ट जारी किया है। केन्द्र की तरफ से राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर ट्रेक, ट्रैस, टेस्ट और ट्रीट की रणनीति पर काम करने के लिए कहा गया है।

इस मामले में पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के पांच मामले सामने आए हैं। इसको लेकर राज्य स्तर पर समीक्षा की जाएगी। मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस से एक मौत हुई है। इसमें यह बात सामने आई है कि जिन्हें कोरोना वैक्सीन लग चुकी थी, वो डेल्टा प्लस को भी हराने में कामयाब हुए। सारंग ने कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट से उज्जैन में एक मरीज की मौत हुई, उनको कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी थी। बाकी चार मरीजों को पहले टीके लग चुके थे और अब वे स्वस्थ हैं।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया मई में जब कोरोना अपने चरम पर था तब उज्जैन में दो मरीजों में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट मिलने की जानकारी मिली थी। इसमें वैक्सीन लगाने वाला संक्रमित बच गया, जिसने वैक्सीन नहीं लगवाया था उसकी मौत एक हफ्ते के अंदर ही हो गई थी। दोनों मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई गई, जिसमें से कोई भी संक्रमित नहीं मिला।