पीएम मोदी की हत्या करने वाले बयान पर कांग्रेस ने राजा पटेरिया को भेजा नोटिस, तीन दिन में माँगा जवाब

<p><span>पीएम मोदी की हत्या करने वाले बयान पर कांग्रेस ने राजा पटेरिया को भेजा नोटिस, तीन दिन में माँगा जवाब </span></p>

पीएम मोदी की हत्या की बात कहने वाले एमपी के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को कांग्रेस ने पटेरिया को नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने पटेरिया से तीन में जवाब माँगा है। इस पूरे मामले पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि इस प्रकार के बयान की मैं कड़ी निंदा करता हूं। कांग्रेस का रास्ता महात्मा गांधी का रास्ता है। मामला कोर्ट में है। हमने पटेरिया को 3 दिन में जवाब देने नोटिस दिया है। पटेरिया ने अपने बयान पर सोमवार की रात को माफी मांग ली। वहीं पटेरिया के इस विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार सुबह 5.30 बजे पन्ना के पवई थाना पुलिस ने पटेरिया को उनके घर दमोह के हटा से गिरफ्तार किया। पुलिस पटेरिया को JMFC कोर्ट पवई लेकर पहुंची। इससे पहले उनका मेडिकल चेकउप भी कराया गया। प्रथम श्रेणी न्यायालय ने पटेरिया की जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।