ग्वालियर के सरकारी स्कूलों में लगेगा 35 हज़ार विद्यार्थियों को कोरोना का टीका

<p><strong>ग्वालियर के सरकारी स्कूलों में लगेगा 35 हज़ार विद्यार्थियों को कोरोना का टीका</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर:

ग्वालियर के सरकारी स्कूलों में जिला प्रशासन 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण शिविर लगाएगा। इस शिविर के अंतर्गत तक़रीबन 35 हज़ार विद्यार्थियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। यह टीकाकरण शिविर 3 जनवरी से चालू हो जाएँगे। टीका लगवाने के लिए बच्चे या अभिभावक 1 जनवरी से कोविन ऐप या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर पाएँगे। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीकाकरण केंद्रों पर आन-स्पाट रजिस्ट्रेशन भी हो सकेंगे जिस से वैक्सीन लगवाने में लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही निजी स्कूलों के विद्यार्थियों का डेटा भी लेगा।