दतिया में आज से शुरू होगा दतिया गौरव दिवस, शहर भ्रमण पर निकलेंगी माँ पीतांबरा 

सिरोल गांव स्थित नयी बस्ती के रहवासियों और बाबा अम्बेडकर बौद्ध पाक को तोड़े जाने को लेकर दिए गए नोटिस के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कटोराताल के सामने कमिश्नर का घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस घेराव प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी की स्टेट वाईस प्रेजिडेंट मनीक्षा तोमर , संभागीय अध्यक्ष रोहित गुप्ता और जिलाध्यक्ष भूपेंद्र कराना के और बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।