ग्वालियर में डेंगू का कहर जारी, 199 जांचो में 78 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव 

<p>ग्वालियर में डेंगू का कहर जारी, 199 जांचो में 78 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव&nbsp;</p>

ग्वालियर में डेंगू के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को हुईं 199 जांचों में 78 को डेंगू होने की पुष्टि हुई। जिसमे से ग्वालियर के 38 बच्चों समेत 69 मरीज़ हैं। गुरुवार को हुईं जांचों के बाद अब शहर में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 994 हो चुकी है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है की जल्द ही ग्वालियर का 2018 में मिले 1202 डेंगू मरीजों का रिकॉर्ड टूट जाएगा। डेंगू के लगातार बढ़ते मरीजों के कारण शहर के अस्पतालों की व्यवस्था भी खासी तकलीफ में है।