ग्वालियर के केआरजी में 35 लाख की लागत से बनेगा डिजिटल स्टूडियो, स्टूडेंट्स के लिए तैयार होगा ई-कंटेंट

<p>ग्वालियर के केआरजी में 35 लाख की लागत से बनेगा डिजिटल स्टूडियो, स्टूडेंट्स के लिए तैयार होगा ई-कंटेंट</p>

अंचल के सबसे बड़े गर्ल्स कॉलेज केआरजी में अब छात्राओं के लिए डिजिटल स्टूडियो का निर्माण किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। डिजिटल स्टूडियो के लिए 35 लाख का बजट मंजूर किया गया है। खबर के मुताबिक प्रदेश के तीन जिलों उज्जैन, मुरैना  और ग्वालियर में यह स्टूडियो बनाया जाएगा। मुरैना के गर्ल्स कॉलेज और उज्जैन के माधव साइंस कॉलेज में स्टूडियो बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमे सबसे ज्यादा लागत का स्टूडियो ग्वालियर में बनेगा। इस डिजिटल स्टूडियो में 4 कंप्यूटर , इंटरनेट सुविधा , रिकॉर्डिंग सिस्टम, ऑडियो सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यहाँ पर छात्राओं को  ब्लॉग बनाना सिखाया जाएगा। केआरजी के एकेडेमिक सेकेटरी प्रो संजय स्वर्णकार के अनुसार इस डिजिटल स्टूडियो का उपयोग छात्राओं को वेबसाइट और एप बनाने के लिए किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के बाद ऑनलाइन क्लासेज का चलन बढ़ा है। वो स्टूडेंट्स जो किसी कारणवश कॉलेज आकर क्लासेज नहीं ले पाते हैं या जिन्हे एक्स्ट्रा क्लासेज की जरुरत होती है तो उनकी सुविधा के लिए यहाँ ई कंटेंट तैयार किया जाएगा। अंचल के अच्छे शिक्षकों के लेक्चर स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।