ग्वालियर में नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान ठेला संचालक ने निकाला खंजर

ग्वालियर में मंगलवार शाम नगर निगम द्वारा रेलवे स्टेशन पर चाय की गुमटियों और ठेले हटाने की कार्यवाही की गई। इसी दौरान वहां पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल निगम का अमला जैसे ही रेलवे स्टेशन पर लगे ठेले और गुमटियों को हटाने के लिए पहुंचा तभी ठेला संचालक और निगम अमले के बीच गरमा गर्मी हो गयी। इसी दौरान एक ठेला संचालक ने अपनी गाड़ी से खंजर निकाल लिया और प्रशासन को धमकाने लगा। इस पूरे घटनाक्रम के बीच प्रशासन और पुलिस दोनों ही लाचार दिखें। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आ पाई। इस पूरी घटना से एक सवाल जरूर उठता है कि क्या अब शहर के लोगों में पुलिस का खौफ़ नहीं बचा है ? क्या सरेआम गाड़ी में खंजर रख कर चलना अब इतना आसान हो गया है कि कभी भी किसी भी हादसा या घटना को अंजाम दिया जा सकता हैं ?