ग्वालियर में बुजुर्ग फौजी को बनाया हनीट्रैप का शिकार

<p>ग्वालियर में बुजुर्ग फौजी को बनाया हनीट्रैप का शिकार</p>

ग्वालियर में गोला का मंदिर पिंटो पार्क निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग रिटायर्ड फौजी हैं। 15 अगस्त को उनके फ़ोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आये, जब उन्होंने कॉल उठाया तो एक युवती ने उनसे बात की। इसके बाद युवती उनसे सोशल साइट्स पर चैटिंग करने लगी। थोड़े समय बाद दोनों ने के बीच अश्लील चैटिंग और वीडियो कॉलिंग शुरू हो गयी। फिर 25 अक्टूबर को जब बुजुर्ग जौरासी से लौट रहे थे तब युवती उन्हें मालवा कॉलेज के पास मिली और गाड़ी में बैठ गई। इस दौरान उसने बुजुर्ग के साथ सेल्फी भी ले ली। फिर युवती कुछ दूरी पर गाड़ी से उतर गई। 12 नवंबर की रात युवती ने एक बार फिर बुजुर्ग को मेला ग्राउंड मिलने बुलाया। जब वह मेला ग्राउंड पहुंच युवती से मिला तो दो युवक भी वहां आ गए और फौजी को चैट, वीडियो और युवती के साथ दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने लगे और बदले में 5 लाख रूपये मांगे। बुजुर्ग ने उन्हें 1.20 लाख रूपये में मना लिया और पैसे दे दिए। जब युवती और उसके साथी 16 नवंबर की रात दूसरी किश्त लेने के लिए आए तब बुजुर्ग ने क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना दे दी और पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान विनीता, अनुराग भारद्वाज व अनुराग सिंह के रूप में हुई है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर उनके द्वारा की गईं और वारदातों का पता लगा रही है।