जनता को लुभाने की कोशिश में दिखे ऊर्जा मंत्री, देर रात सिविल हॉस्पिटल में मरीजों की सेवा करते हुए गुज़ारी रात

ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर फिर अनोखे अंदाज में नजर आए हैं। सोमवार रात को ऊर्जा मंत्री हजीरा के सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और वहां मरीज़ो का ख्याल रखा। इस दौरान वह एक महिला के पैर भी दबाते नज़र आए। ग्वालियर के सिविल हॉस्पिटल हजीरा में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सहयोग से 10 दिवसीय नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया है। सोमवार को शिविर के पहले दिन 30 बुजुर्ग महिला-पुरुषों का ऑपरेशन हुआ था। यह पता चलते ही ऊर्जा मंत्री तोमर रात को सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पहले उन्होंने मरीजों से उनका हाल चाल जाना। इसके बाद वह एक बुजुर्ग महिला मरीज के पास पहुंचे। यहां उससे उसका हाल जाना। महिला द्वारा पैर में दर्द की शिकायत करने पर मंत्री तोमर ने माई कहकर उनके पैर पकड़े और दबाने शुरू कर दिए। इसके बाद ऊर्जा मंत्री तोमर ने सुबह अपने हाथों से अस्पताल में सभी मरीजों को अपने हाथों से चाय बांटी और बिस्किट खिलाए। साफ तौर पर दिख रहा है कि आगामी साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सिंधिया समर्थक मंत्री जनता के दिल में उतरने के लिए पैर भी दबा रहे हैं और नालियों में भी उतर रहे हैं। कांग्रेस तो पहले ही उनक इन हरकतों को नौटंकी करार दे चुकी है।