फेसबुक दोस्त ने दिया धोखा ,रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर छात्र से ठगे 4 लाख रुपये 

<p>फेसबुक दोस्त ने दिया धोखा ,रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर छात्र से ठगे 4 लाख रुपये&nbsp;</p>

ग्वालियर में छात्र से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर  4 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है | जानकारी के अनुसार सरायछोला मुरैना निवासी बृजमोहन परमार पुत्र धर्मेन्द्र सिंह परमार छात्र है। वह अभी प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वर्ष 2020 में बृजमोहन की दोस्ती फेसबुक पर सतेन्द्र उर्फ गोताराम झा से हुई। इसके बाद उनके बीच मोबाइल व वॉट्सएप पर बातचीत होने लगी। सतेन्द्र ने उसे बताया था कि वह रेलवे में लोको पायलट है। उसकी अफसरों में अच्छी पकड़ है। उसने इस दौरान उसे बातों में फंसाकर आश्वासन दिया कि वह उसकी सरकारी नौकरी लगवा देगा।आरोपी ने खुद की रेलवे एसपी से अच्छी जान पहचान और रोज का उठना-बैठना बताकर आरक्षक की नौकरी लगवाने का झांसा दिया और इसके लिए चार लाख रुपए की मांग की। नौकरी के लालच में उसने कुछ नगद और कुछ ऑनलाइन पैमेंट सतेन्द्र के खाते में किया और सतेन्द्र ने उससे इसका एग्रीमेंट भी कर लिया।
एग्रीमेंट भी कर लिया।रुपए देने के बाद बृजमोहन लगातार चक्कर काटता रहा और आरोपी हर बार एक नया बहाना बनाकर उसे टहलाता रहा। शंका होने पर रेलवे से उसकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि सतेन्द्र झा नाम का कोई लोको पायलट नहीं है। ठगी का पता चलते ही बृजमोहन ने रुपए वापस करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने रुपए वापस करने से इनकार करते हुए उसे धमकी दी कि अगर उसने रुपए वापस मांगे तो वह उसे झूठे मामले में फंसा देगा। धमकी का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।