ग्वालियर में पकड़ा गया फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर, लोगों को रोब दिखा कर करता था ठगी

<p>ग्वालियर में पकड़ा गया फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर, लोगों को रोब दिखा कर करता था ठगी</p>

पढ़े पूरी खबर:

शुक्रवार को ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने बस स्टैंड से अपने आप को क्राइम ब्रांच अफसर बताने वाले ठग को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अमित संघी ने बताया की काफी समय से उनके पास शिकायत आ रही थी की एक आदमी एमपी ऑनलाइन की दुकानों पर जाकर अपने आप को क्राइम ब्रांच का अफसर बता कर रौब दिखाता है और रुपए अपने अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर करा लेता है। बाद में दफ्तर से कैश लाने की बात कहकर गायब हो जाता है। इस पर एक्शन लेते हुए एएसपी क्राइम राजेश डंडौतिया ने टीम टीआई क्राइम डीपी गुप्ता को आरोपी को पकड़ने की ज़िम्मेदारी दी।

पुलिस ठग की तलाश कर रही थी तभी टीम को सूचना मिली कि बस स्टैंड पर एक युवक अपने आप को क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर बता रहा है और उसने गले में आईडी भी लगाई हुई है व पुलिस की कैप पहनकर खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक पुलिस की कैप, आईडी कार्ड एवं 99 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान देवेन्द्र सिकरवार निवासी मुरैना के रूप में हुई है। वह मुरैना में भी इस प्रकार की ठुगी क्र चूका है। पुलिस अभी उस से पूछताछ कर रही है।