एटीएम लूट कांड के आरोपी पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, एक लुटेरे को किया गिरफ्तार 

एटीएम लूट कांड के आरोपी पकड़ने हरियाणा गई MP पुलिस पर  करीब 200 लोगों ने घेरकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी मास्टर माइंड बदमाश खुर्शीद को पकड़ लिया है | ग्वालियर-चंबल संभाग की पुलिस ATM काटकर 44 लाख रुपए लुटने वालों को पकड़ने के लिए पलवल (हरियाणा) गई थी। यहां गांव के करीब 200 लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और  फायरिंग शुरू कर दी। एमपी पुलिस ने भी बहादुरी दिखाते हुए जवाबी फायरिंग कर 200 लोगों के बीच से 25 हजार के इनामी मास्टर माइंड बदमाश लुटेरे खुर्शीद को दबोच लिया। खुर्शीद ने ही साथियों के साथ मिलकर मुरैना, श्योपुर, असम, नोएडा, अलवर में ATM लूट की वारदात करना कबूल की हैं। पुलिस के मुताबिक ग्वालियर में एटीएम काट कर 44 लाख लूट वाली वारदात में खुर्शीद सीधे तौर पर नहीं जुड़ा है, लेकिन उसने मामले में दो लोगों के नाम बताए हैं। फिर भी पुलिस इसकी जांच कर रही है। नोएडा में एटीएम काटकर 22 लाख रुपए की लुटने के मामले में खुर्शीद पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि अभी आरोपी को मुरैना पुलिस को सौंप दिया गया है। जल्द ही, रिमांड पर लेकर ग्वालियर की वारदातों में पूछताछ की जाएगी। ग्वालियर में तीन दिन पहले तीन ATM काटकर करीब 44 लाख रुपए लुटने की वारदात हुई थी। मामले में पुलिस को पहले ही दिन से हरियाणा के पलवल के गिरोहों की तलाश थी। घटना स्थल से मिले फुटेज के आधार पर भी गैंग की तलाश थी। ग्वालियर से सात दिन पहले मुरैना और शिवपुरी में भी ऐसी वारदात हुई थीं।