मरीजों के साथ उखड़तीं सिस्टम की सांसेंः कमलाराजा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत

<p><span style="color: #e67e23;">मरीजों के साथ उखड़तीं सिस्टम की सांसेंः</span> कमलाराजा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत</p>

जयारोग्य अस्पताल समूह के कमलाराजा हॉस्पिटल में आज दोपहर ऑक्सीजन की कमी के चलते चार मरीजों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद रही, जिसके कारण मरीजों की सांसें थम गईं। इस दौरान डॉक्टर भी ड्यूटी से नदारद थे। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सभी मरीजों को जरूरी चिकित्सा मुहैया कराई गई थी। इस दौरान दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक और विधायक पूर्व डॉ. सतीश सिंह सिकरवार भी मौके पर पहुंच गए।
विधायकों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और परिजनों ने हंगामा भी शुरू कर दिया। इस हंगामे के बीच ही अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा, जिसके बाद ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो सकी। हंगामे की सूचना पर एसडीएम प्रदीप तोमर व पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सिर्फ दो मौते हुई हैं, जबकि विधायक सतीश सिंह सिकरवार का दावा है कि कम से कम 10 मरीज मरें हैं। Gwalior Impact की टीम अपनी ग्राउंड जीरो रिपोर्ट के लिए मौके पर पहुंची और परिजनों से बात की, तो उनका कहना था कि डॉक्टर यदि उपलब्ध रहते, तो कुछ मरीजों की जान बचाई जा सकती थी।

डॉक्टरों ने मांगी सुरक्षा
अस्पताल में बिगड़ते हालातों के बाद ड्यूटी डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी। डॉक्टरों का कहना था कि वे पूरे जी-जान से इलाज में जुटे हैं, लेकिन मरीजों के परिजन हंगामा और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इसके बाद विधायक सतीश सिकरवार ने भरोसा दिलाया कि उनके साथ ऐसी कोई घटना नहीं होगी। इसके बाद डॉक्टर ड्यूटी पर लौटे।