ग्वालियर के बिड़ला अस्पताल में जज की कोविड पेशेंट पत्नी की मौत के बाद डायमंड रिंग समेत सोने के गहने चोरी, 15 दिन बाद हुई एफआईआर

<p>ग्वालियर के बिड़ला अस्पताल में जज की कोविड पेशेंट पत्नी की मौत के बाद डायमंड रिंग समेत सोने के गहने चोरी, 15 दिन बाद हुई एफआईआर</p>
सांकेतिक फोटो।

ग्वालियर के बिड़ला अस्पताल में अमानवीयता का एक और मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती उपभोक्ता फोरम कोर्ट के जज की कोविड पेशेंट पत्नी की मौत के बाद उनके डायमंड और सोने के गहने चोरी कर लिए गए। यह घटना 29 अप्रैल की है। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन शुरूआत में ना-नुकुर करता रहा। 15 दिन बाद रविवार को गोला का मंदिर थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई है।

सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित एक निजी टाउनशिप में रहने वाले अरुण सिंह तोमर उपभोक्ता फोरम में जज हैं। 19 अप्रैल को उनकी पत्नी सरला तोमर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तबियत बिगड़ने पर उनकी पत्नी को बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में भर्ती करते समय सरला तोमर दोनों हाथ में सोने की अंगूठी थीं। इनमें से एक अंगूठी में डायमंड लगा था। इसके अलावा कान में टॉप्स, पैरों में पायल, बिछिया व नाक में लोंग पहने थीं। 29 अप्रैल की रात 11 बजे सरला देवी की मौत हो गई।  अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर उनके बेटा राघवेंद्र सिंह हॉस्पिटल पहुंचे। यहां बकाया बिल 3.11 लाख रुपए भी जमा किए। उस समय तक शव को कोविड बैग में पैक कर मुक्तिधाम के लिए भेज दिया गया था। डॉक्टर ने एक लोंग व पायल परिजन को सौंप दी। शेष सामान उनके कपड़े के बैग में रखा होने की बात कही। दो से तीन दिन बाद जब परिजन ने बैग खोला, तो उसमें गहने नहीं थे। इसके अलावा पल्स ऑक्सीमीटर व एक हजार रुपए नकदी भी गायब थी। पुलिस ने मामले में रविवार को जज के बेटे राघवेंद्र सिंह की शिकायत पर बिड़ला हॉस्पिटल के अज्ञात वार्ड बॉय के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में टीआई गोला का मंदिर विनय शर्मा का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली है। अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर चोरी करने वाले की पहचान की जाएगी।