ग्वालियर की आध्या दीक्षित यंग जेनेरेशन को कर रही है इंस्पायर

हमारे शहर ग्वालियर में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नही है। और उसमे भी जब बात यंग वुमेन की हो तो अपने टैलेंट से वो हर जगह सफलता के झंडे गाड़ रही है। कुछ ऐसा ही काम कर रही है शहर की यंग वुमन आध्या दीक्षित। जिन्होंने न सिर्फ चीन में हुए इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मेडल जीता बल्कि उन्हे UN की तरफ से जॉब भी ऑफर हो चुकी है। वुमनिया के इस एपिसोड में हम स्वागत करते है एमपी की फर्स्ट यंगेस्ट ग्रेजुएट और केआरजी कॉलेज के छात्रसंघ की अध्यक्ष रह चुकी मिस आध्या दीक्षित का।