ग्वालियर एयरपोर्ट को मिलेगी आलू अनुसंधान केंद्र की ज़मीन, 4 की जगह 19 विमान हो सकेंगे पार्क

<p><strong>ग्वालियर एयरपोर्ट को मिलेगी आलू अनुसंधान केंद्र की ज़मीन, 4 की जगह 19 विमान हो सकेंगे पार्क</strong></p>

पढ़े पूरी खबर:

ग्वालियर में भिंड रोड स्थित आलू अनुसंधान केंद्र की 143.20 एकड़ ज़मीन अब राजमाता विजयाराज सिंधिया एयरपोर्ट को दी जाएगी। रविवार को राज्य शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है। अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और जिला प्रशासन के बीच लीज एग्रीमेंट होना बाकी है। 

ज़मीन एयरपोर्ट को मिलने के बाद अब एयरपोर्ट का विस्तार हो जाएगा। अभी एयरपोर्ट पर सिर्फ 4 सिविल विमान ही खड़े होने की व्यवस्था है लेकिन विस्तार के बाद वहां 19 विमान पार्क किए जा सकेंगे। एयर टर्मिनल भवन अभी 30 हजार वर्ग फीट में फैला है, विस्तार के बाद यह 2 लाख वर्ग फीट का हो जाएगा। साथ ही यहां 700 वाहनों की पार्किंग की क्षमता हो जाएगी।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अफसरों को मार्च 2022 तक सभी कार्यवाही पूरी करने के बाद विस्तार के लिए भूमि पूजन करने के आदेश दिए हैं।