ग्वालियर की अंजलि गुप्ता बत्रा अपने बिजनेस और सोशल वर्क से कर रही हैं लोगों को मोटिवेट

ग्वालियर में यूँ तो महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है। चाहे स्पोर्ट्स हो या इंटरटेनमेंट पर अब महिलाएं समाज के उत्थान के कार्यों में भी आगे बढ़कर हिस्सा ले रही है और साथ ही अपने काम और घर को भी संभाल रही है। उन्हीं में से एक है मिसेज अंजलि गुप्ता बत्रा,जो काफी सालों से समाज सेवा कर रही है और इसके साथ ही वह अपने बिजनेस को भी संभाल रही है। वुमनिया के इस एपिसोड में इस बार हम मिल रहे है बिजनेस वुमन, मोटीवेशनल स्पीकर और सोशल वर्कर मिसेज अंजलि गुप्ता बत्रा से।