ग्वालियर कलेक्टर ने सभी वार्ड मॉनिटर को पांच बिन्दुओं पर स्वच्छता की मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश

पढ़ें पूरी खबर:

ग्वालियर में बुधवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने सभी वार्ड मॉनीटर्स की बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी वार्ड मॉनीटर्स को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि उन्हें अपने-अपने वार्ड में पांच प्रमुख बिंदुओं पर स्वच्छता की मॉनिटरिंग करनी है। साथ ही यह निर्देश दिए गए कि अब सभी अधिकारीयों को रोज़ अपनी नौकरी के साथ-साथ एक-दो घंटे स्वच्छता को भी देने हैं।
इन पांच बिन्दुओं में पहला है डोर टू डोर कचरा कलेक्शन। सभी वार्ड मॉनीटर्स को ध्यान रखना है कि कचरा गाड़ी समय पर पहुंचे और प्रत्येक घर व दुकान से कचरा कलेक्ट करे। अन्य बिन्दुओं में रोड की सफाई, गली की सफाई, एवं व्यवसाय क्षेत्रों में कम से कम 2 बार सफाई पर ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही रात में भी सफाई करवाई जाए। इस पर भी ध्यान दिया जाए की कही भी खाली प्लॉट या जगह पर कोई भी कचरा ना फेंके। आखिर में ऐसे क्षेत्र जहां निरंतर समस्या रहती है उन्हें चिन्हित किया जाए और लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर उनकी सफाई कराएं। साथ ही सभी वार्डों में नालियां एवं नाले स्वस्थ रहें यह जिम्मेदारी वार्ड मॉनिटर की है।