ग्वालियर नगर-निगम ने फोटो भेजो इनाम पाओ योजना के तहत 5 लोगों को दिया इनाम

<p><strong>ग्वालियर नगर-निगम ने फोटो भेजो इनाम पाओ योजना के तहत 5 लोगों को दिया इनाम</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर:

ग्वालियर नगर निगम ने शहर को स्वच्छ रखने हेतु कुछ दिनों पहले एक योजना की शुरुआत की थी, जिसके अंतर्गत कचरा फेंकते हुए लोगों की तस्वीर भेजने पर 51 रुपए इनाम मिलना था। शहर के लोगों ने एसबीएम(स्वच्छ भारत मिशन) के नंबर पर कई तस्वीरें भेजी मगर लोगों को इनाम नहीं मिल रहा था। लेकिन अब नगर-निगम द्वारा इनाम बांटने की प्रक्रिया चालू हो चुकी है। अब तक 5 लोगों को निगम अधिकारियों ने घर जाकर 51 रुपए का इनाम प्रदान किया। साथ ही जिन लोगों ने कचरा फेंका था उनसे 101 रुपए का दंड वसूला।