ग्वालियर के लड़के ने की मोरक्को की लड़की से की शादी, कहा "ना धर्म बदलूँगा, ना देश छोडूंगा"

<p><strong>ग्वालियर के लड़के ने की मोरक्को की लड़की से की शादी, कहा "ना धर्म बदलूँगा, ना देश छोडूंगा"</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर:

कहते हैं प्यार ना धर्म देखता है ना देश देखता है और ना ही जात, प्यार बस हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ ग्वालियर के प्रीतमपुर कॉलोनी में रहने वाले 26 वर्षीय अविनाश दौहरे के साथ। अविनाश की दोस्ती मोरक्को की युवती फादवा से सोशल मीडिया पर हुई। इसके बाद दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया। फादवा ग्वालियर के ही एक प्राइवेट कॉलेज से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। इन दोनों ने जब शादी करने का फैसला किया तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

फादवा के पिता अली लैमाली उसकी शादी अविनाश से करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। कई बार पिता ने शादी के लिए इनकार किया। लेकिन अविनाश और फादवा ने एक-दुसरे से शादी करने की जिद्द नहीं छोड़ी। दोनों ने बार-बार फादवा के पिता को शादी के लिए मनाने का प्रयास किया। इस दौरान अविनाश फादवा के परिवार से मिलने दो बार मोरक्को भी गया। जिसके बाद पिता ने अविनाश को मोरक्को बसने का ऑफर दिया। जिसे अविनाश ने ठुकरा दिया। अविनाश ने कहा कि मैं न धर्म बदलूंगा और न ही देश छोड़ूंगा। आपकी बेटी का भी धर्म परिवर्तन नहीं कराऊंगा। 

इसके बाद फादवा के पिता शादी के लिए मान गए। बुधवार को दोनों ने एडीएम कोर्ट में शादी
 कर ली। यह शादी एडीएम एचबी शर्मा की मौजूदगी हुई और इस दौरान दोनों के परिवार वाले भी वहां मौजूद रहे।