ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह,  सोने व चांदी के जेवर किए बरामद

<p>ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह, &nbsp;सोने व चांदी के जेवर किए बरामद</p>

ग्वालियर क्राइम ब्रांच व मुरार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को दबोचा है। पकड़े गए चोरों से पुलिस ने पूछताछ के बाद आधा दर्जन चोरियों का खुलासा कर दो लाख रुपए कीमत के सोने व चांदी के जेवर बरामद किए हैं। चोरों ने खुलासा किया है कि वह महंगे कपड़े, आलीशान होटल में खाना खाने के लिए चोरी करते हैं। एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश डंडोतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा एक चोर गिरोह मुरार थाना क्षेत्र के गुलाबपुरी में देखा गया है। इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच व मुरार थाना पुलिस की टीमें चोर को पकड़ने पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर एक को दबोचा लिया। पूछताछ में चोर ने अपना नाम करूआ उर्फ मोहन जाटव बताया। उसने बताया कि उसने बंटू जाटव के साथ मिलकर 6 वारदातें की है। पुलिस ने दूसरे चोर बंटू को भी हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों ने तीन मुरार, दो गोला का मंदिर और एक थाटीपुर में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद दो लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए है। पकड़े गए चोरों का कहना है कि वह चोरी करने के बाद कपड़ों के शोरूम में जाते थे। चोरी के पैसों से महंगे व ब्रांडेड कपड़े खरीदते थे। इसके बाद वह किसी अच्छे रेस्टोरेंट या होटल में जाकर लजीज खाना खाते थे और शाम को दारू पार्टी भी करते थे।