ग्वालियर रेलवे स्टेशन अब बनेगा मॉडल स्टेशन, 21 लिफ्ट, 19 एस्केलेटर और 3 प्रवेश द्वार बनाये  जाएंगे 

<p><span>ग्वालियर रेलवे स्टेशन अब बनेगा मॉडल स्टेशन, 21 लिफ्ट, 19 एस्केलेटर और 3 प्रवेश द्वार बनाये &nbsp;जाएंगे&nbsp;</span></p>
ग्वालियर स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने का रास्ता अब साफ हो गया है। रेलवे विभाग के द्वारा सभी विभागों से अनुमति प्राप्त हो चुकी हैं और निर्माण कार्य के लिये अब टेण्डर जारी कर दिये गये हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि अब 3 माह के अन्दर टेण्डर की प्रक्रिया भी पूरी हो जायेगी। झांसी मण्डल के डीआरएम आशुतोष ने बताया है कि यह स्टेशन अपने आप में मॉडल स्टेशन होगा। इसके 3 एग्जिट और 3 प्रवेश द्वार होंगे। जबकि यात्रियों की सुविधा के लिये 21 लिफ्ट और 19 एस्केलेटर लगाये जायेंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 440 करोड़ रूपये का खर्च आने की संभावना है। इसके अलावा अगर और अधिक राशि की आवश्यकता पड़ी तो वह भी रेलवे विभाग उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा है कि रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास के बाद यात्रियों को न के वल बेहतर सुविधायें मिलेगीं बल्कि रेलवे के रेवेन्यू में भी बढ़ोत्तरी होगी। हालांकि स्टेशन के पुर्नविकास के दौरान 213 पेड़ों को काटा जायेगा। जिसको लेकर डीआरएम का कहना है कि टेण्डर की शर्तो में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जीतने भी पेड़ काटे जायेंगे और उसके 10 गुना पेड़ स्थानीय प्रशासन द्वारा बताई जगह पर लगाये जायेंगे।