एमपीपीएससी की तैयारी करने इंदौर गए ग्वालियर के छात्र ने गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने पर लगाई फांसी,  पुलिस जाँच में जुटी 

<p>एमपीपीएससी की तैयारी करने इंदौर गए ग्वालियर के छात्र ने गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने पर लगाई फांसी, &nbsp;पुलिस जाँच में जुटी&nbsp;</p>

इंदौर में एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे ग्वालियर के एक छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्र के सुसाइड करने की पीछे की वजह उसकी अपनी गर्लफ्रेंड से किसी बात पर कहासुनी होना बताया जा रहा है। मृतक अजय के पिता अशोक परिहार ग्वालियर में बतौर सब इंस्पेक्टर पदस्थ है। जानकारी के मुताबिक भंवरकुआं पुलिस के अनुसार ग्वालियर का रहने वाला अजय परिहार लगभग 3 महीने पहले एमपीपीएससी की कोचिंग के लिए इंदौर आया था। यहां वह भवंरकुआं इलाके के आश्रय हॉस्टल में रहता था। पुलिस ने घटना से जुडी जानकारी के लिए जबलपुर की रहने वाली युवती से बात की, जिसमें दोनों के बीच दोस्ती की बात सामने आई है। युवती जबलपुर के किसी कार शोरूम में नौकरी करती है। युवती ने बताया कि उनकी दोस्ती 1 साल पहले हुई थी। दोनों रोजाना फोन पर बात करते थे। सोमवार रात को भी रोज की तरह हम दोनों बात कर रहे थे, लेकिन हम दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी जिस दौरान अजय ने मुझे सुसाइड करने की धमकी दी।  युवती ने आगे कहा की मैं उसे मजाक में कहती थी। वो हमेशा मुझे धमकी देता था तो मैं कहती थी कि ऐसे धमकी मत दिया करो मैं बात नहीं करूंगी। सोमवार रात यही हुआ और अजय ने धमकी देकर फ़ोन रख दिया। सुबह जब मैंने हॉस्टल संचालक को फ़ोन कर इस बात की जानकारी दी। वहीं हॉस्टल संचालक कपिल भावसार ने बताया कि अलसुबह 4 बजे के करीब जबलपुर से एक युवती का फोन आया। उसने कहा कि आपके हॉस्टल में रहने वाला अजय परिहार सुसाइड करने की बात कह रहा है। इस पर तुरंत अजय के रूम के आसपास के कमरों में रहने वाले छात्रों को फोन कर उसके कमरे का दरवाजा खुलवाने के लिए कहा। हॉस्टल संचालक और छात्र अजय के कमरे में पहुंचते, उससे पहले ही वह फांसी लगा चुका था। अब पुलिस मामले की जाँच कर रही है।