ग्वालियर के युवक की बिहार में हत्या, किडनी-आंख निकालकर नदी में फेंकी लाश

<p><span>ग्वालियर के युवक की बिहार में हत्या, किडनी-आंख निकालकर नदी में फेंकी लाश</span></p>
ग्वालियर से काम की तलाश में चार दोस्तों के साथ निकला एक 20 वर्षीय युवक की बिहार के रोहताश शहर में हत्या कर दी गई है। युवक की लाश नदी में पुलिस को मिली है। खबर यह भी है कि उसके कुछ अंग निकाल लिए गए हैं। युवक 11 जून को अपने घर से काम की तलाश में निकला था।
थाटीपुर इलाके में रहने वाले हरदयाल अहिरवार सिक्योरिटी गार्ड हैं। उनके तीन बेटे हैं। उनका 20 वर्षीय बेटा अक्षय मजदूरी करने बिहार गया था। उसका दोस्त राममिलन पांडे, सुरेंद्र और आकाश भी साथ गए थे। राममिलन और सुरेंद्र के कहने पर ही वह गया था। पहले यह लोग बनारस गए। बनारस से बिहार के रोहतास पहुंचे। 16 जून को अक्षय की लाश नहर में मिली। उसके आधार कार्ड पर साहिल नाम लिखा था। उसकी जेब से मोबाइल नंबर की पर्ची मिली थी, जिस पर उसके भाई का नंबर था। पुलिस ने फोन किया, लेकिन आधार कार्ड में नाम अलग होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई। रोहतास पुलिस ने शव दफना दिया। इसी बीच उसका जब मोबाइल बंद हो गया तो स्वजन को चिंता हुई। स्वजन ने यूनिवर्सिटी थाने में आवेदन दिया। उसका दोस्त आकाश ग्वालियर आया तो उससे पूछताछ की, आकाश ने बताया कि वह बनारस से ही वापस आ गया। राममिलन और सुरेंद्र ने उसकी मौत की बात कही, फिर स्वजन से बात करना बंद कर दी। रोहतास पुलिस ने आधार कार्ड में दिए पते के आधार पर यूनिवर्सिटी पुलिस से संपर्क किया तब पता लगा कि उसकी मौत हो गई है। इसके बाद स्वजन को पता लगा। स्वजन का कहना है कि उन्हें वहां की पुलिस ने फोटो भेजी है, जिसमें आंख गायब है। उन्हें आशंका है कि किडनी-आंख निकालकर उनके बेटे की हत्या कर दी गई। यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी संतोष मिश्रा का कहना है कि अभी उसके दो दोस्त नहीं मिले हैं। उनके पकड़े जाने पर कहानी पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।