ग्वालियर में अलका श्रीवास्तव ने कैसे शुरू किया पहला महिला बैंक और वीरांगना एक्सप्रेस ?

देश की महिलाएं लगातार महिला सशक्तिकरण शब्द को अपने कामों के ज़रिये सिद्ध करती जा रही है। जिनमें से ही एक महिला हैं ग्वालियर की अलका श्रीवास्तव। जिन्होंने शहर में पहला महिला बैंक स्थापित कर न सिर्फ कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया बल्कि आर्थिक रूप से सक्षम भी किया। शहर में चल रही वीरांगना एक्सप्रेस भी अलका की ही एक सराहनीय पहल है। वुमनिया के इस एपिसोड में आज हम आपको मिलाते हैं लक्ष्मीबाई नागरिक महिला सहकारी बैंक की संस्थापक अलका श्रीवास्तव से।