कैसे "साड़ी नॉट सॉरी" टैग से ग्वालियर की ऋचा कर रही है महिलाओं को प्रेरित 

" साड़ी हमारी संस्कृति है और मेरा मकसद अपनी संस्कृति को अपनी इमैजिनेशन के द्वारा लोगों तक प्रमोट करना है"। ये कहना है ग्वालियर की साड़ी इंफ्लुएंसर एंड साड़ी नॉट सॉर्री हैशटैग फाउंडर मिसेस रिचा शिवहरे का। जो कि काफी सालों से ना सिर्फ ग्वालियर की बल्कि दूसरे शहर की महिलाओं को अपनी कला के द्वारा साड़ी के लिए प्रेरित कर रही है। और इसके साथ ही कई सामजिक काम भी कर रही है। वुमनिया के इस एपिसोड में मिलते है इंफ्लुएंसर, एंवर्मेंटोलिस्ट् और सोशल वर्कर मिसेस रिचा शिवहरे से।