टी-20 क्रिकेट में धीमी ओवर गति पर आईसीसी की सख्ती, जारी किए नए नियम

<p><strong>टी-20 क्रिकेट में धीमी ओवर गति पर आईसीसी की सख्ती, जारी किए नए नियम</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी ) ने टी-20 क्रिकेट में धीमी ओवर गति पर नए नियम लागू किए हैं। शुक्रवार को आईसीसी ने धीमी ओवर गति को लेकर टी-20 क्रिकेट के लिए नए नियम और दंड लागू किए। 
इन नियमों के तहत अब अगर कोई टीम निर्धारित समय के भीतर ओवर पुरे करने में असमर्थ रहती है तो उसे मैच के दौरान ही दण्डित किया जाएगा। दंड स्वरुप टीम को बाकी बचे ओवेरों में 30 गज के सर्कल के बाहर एक फील्डर कम रखना होगा।

नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े अंपायर की यह ज़िम्मेदारी होगी की वह फील्डिंग टीम, बल्लेबाज और दूसरे अंपायर को पारी की शुरूआत होने से पहले ही निर्धारित समय और कोई व्यवधान होने पर नये सिरे से निर्धारित समय की जानकारी दे दे। इसके साथ ही इन्निंग्स के बीच में दोनों टीम की सहमति से एक ढाई मिनट का ड्रिंक्स ब्रेक लेने का भी नियम रहेगा। 

इन नियमों के अंतर्गत पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच 16 अनवरी को वेस्ट-इंडीज और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीँ पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला मैच 18 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा।