आईसीएमआर ने ओमीक्रोन के लिए जारी की नई गाइडलाइंस

<p>आईसीएमआर ने ओमीक्रोन के लिए जारी की नई गाइडलाइंस</p>

पढ़ें पूरी खबर:

आईसीएमआर ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके साथ ही इलाज में इस्तेमाल होने वाली कुछ दवाइयों को भी सूची से हटाया गया है। इन दवाओं में ओरल एंटीवायरल, एंटीबायोटिक्स, और मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दवाएं शामिल हैं।

एंटीवायरल दवा मोलनुपिरावर को सूची से हटाया गया है। 

रेमडेसिविर इंजेक्शन सिर्फ गंभीर मरीज को ही दिया जाएगा। जो मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है उसे रेमडेसिविर देने की अनुमति नहीं है। साथ ही दूसरी लहर में आई ब्लैक फंगस की समस्या को देखते हुए आईसीएमआर द्वारा डॉक्टरों को स्टेरॉयड का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।