ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क मिले तो देना होगा जुर्माना

<p><strong>ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क मिले तो देना होगा जुर्माना</strong></p>

ग्वालियर में लगातार कोरोना के केसेस बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना को लेकर प्रशासन किसी भी तरह की ढील नहीं देना चाहता है। कोरोना के खिलाफ इसी सख्ती के चलते अब ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग चालु हो चुकी है। स्टेशन पर यदि कोई व्यक्ति इना मास्क के पकड़ा जाता है तो उसे 500 रूपये का जुर्माना भरना होगा। यात्रियों को समझाईश देने के लिए रेलवे स्टेशनों पर उद्घोषणा भी कराई जा रही है। 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख ग्वालियर व्यपार मेले को भी स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही शहर में पुलिस जगह-जगह तैनात है और बिना मास्क पहने सड़क पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। जो लोग बिना मास्क पहने सड़क पर घूम रहे थे उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और दो घंटों के लिए खुली जेल में बैठाया। इसके बाद उनसे 100 रूपये जुरमाना वसूला और उन्हें एक मास्क दे कर छोड़ा। गाड़ी पर जा रहे लोगों के साथ-साथ यह कार्यवाही साइकिल और पैदल जा रहे लोगों पर भी की गई। 

ग्वालियर में बीते दिन कोरोना के 65 मामले दर्ज किए गए। हालांकि शहर में अभी तक ओमिक्रोन का कोई मामला नहीं मिला है। लेकिन सरकार कोरोना वायरस को लेकर सख्त कदम उठा रही है।